LEADERSHIP

Devki Sinha

Devki Sinha

(All time inspiration)

प्रिय सदस्यों और समर्थकों,
जैसा कि हम डॉ. केदारनाथ वर्मा मेमोरियल सामाजिक सेवा संस्थान की यात्रा पर विचार कर रहे हैं, पर्यावरण संरक्षण में हमारे समर्पित प्रयासों के साथ-साथ बच्चों, महिलाओं और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में हमने जो प्रगति की है, उसके लिए मैं बेहद गर्व और कृतज्ञता से भरा हुआ हूं। . अपनी स्थापना के बाद से, हमारा फाउंडेशन हाशिए पर मौजूद लोगों के उत्थान और वंचितों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता में अटल रहा है। अपनी विभिन्न पहलों और कार्यक्रमों के माध्यम से, हमने अनगिनत जिंदगियों को छुआ है, जरूरतमंद समुदायों में आशा, अवसर और स्थायी परिवर्तन लाए हैं। बच्चों की शिक्षा में हमारा काम महत्वपूर्ण रहा है, जिसका लक्ष्य हर बच्चे को उनकी पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षण वातावरण और शैक्षिक संसाधन प्रदान करना है। हमारा मानना ​​है कि शिक्षा प्रगति और सशक्तिकरण की आधारशिला है, जो उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। इसी तरह, महिला सशक्तिकरण पर हमारा ध्यान बाधाओं को तोड़ने, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल और संसाधनों से सशक्त बनाने पर है। उद्यमशीलता को बढ़ावा देकर, व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करके और महिलाओं के अधिकारों की वकालत करके, हम स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता के मार्ग बना रहे हैं। युवाओं के साथ हमारा जुड़ाव भी उतना ही महत्वपूर्ण है, नेतृत्व कौशल का पोषण करना, नागरिक जुड़ाव को बढ़ावा देना और परिवर्तन लाने वालों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करना। परामर्श कार्यक्रमों, कौशल-निर्माण कार्यशालाओं और सामुदायिक आउटरीच पहलों के माध्यम से, हम युवाओं को उनकी पूरी क्षमता का एहसास करने और समाज में सक्रिय योगदानकर्ता बनने के लिए सशक्त बना रहे हैं। पर्यावरण नियंत्रण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में, हम भावी पीढ़ियों के लिए अपने ग्रह की सुरक्षा की तत्काल आवश्यकता को पहचानते हैं। वृक्षारोपण अभियान, अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रमों और टिकाऊ प्रथाओं की वकालत के माध्यम से, हम अपने प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। इनमें से कुछ भी हमारे दाताओं, स्वयंसेवकों और सामुदायिक भागीदारों के अटूट समर्थन के बिना संभव नहीं होगा। आपका समर्पण और उदारता हमारी सफलता के पीछे प्रेरक शक्ति रही है, जिससे हम कई लोगों के जीवन पर सार्थक और स्थायी प्रभाव डालने में सक्षम हुए हैं। जैसा कि हम आगे देखते हैं, आइए हम एक अधिक समावेशी, न्यायसंगत और टिकाऊ दुनिया बनाने के अपने मिशन में एक साथ खड़े रहें। साथ मिलकर, हम सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए आशा और अवसर की एक स्थायी विरासत छोड़ सकते हैं। हमारे दृष्टिकोण में आपके निरंतर समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद।
नमस्कार,
देवकी सिन्हा
सर्वकालिक अध्यक्ष
डॉ. केदारनाथ वर्मा मेमोरियल सामाजिक सेवा संस्थान

Devki Sinha

Sanjay Verma

(Secretary)

डॉ केदार नाथ वर्मा मेमोरियल सामाजिक सेवा संस्थान एक परिचय -
डॉ केदार नाथ वर्मा मेमोरियल सामाजिक सेवा संस्थान देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और वैधराज डॉ केदार नाथ वर्मा जी को समर्पित एक सामाजिक और रचनात्मक संस्थान है। डॉ केदार नाथ वर्मा बिहार के तत्कालीन मुजफ्फरपुर और वर्तमान में वैशाली जिला के बिदुपूर प्रखण्ड के कुतुबपुर (चेचर) के निवासी थे ,इनके पिता जी का नाम स्व.लाला लछमी नारायण प्रसाद था जो एक जमीनदार थे I वर्ष 1933-34 के प्रलयंकारी भूकंप से प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सपरिवार ये लोग पूर्णिया (बिहार)चले गए परंतु 1936 मे केवल डॉ केदार नाथ वर्मा अपने बच्चों के साथ अपने गांव कुतुबपुर (चेचर)वापस आकर अपना वैध का कार्य करने लगे और उनका पूरा परिवार पूर्णिया में ही रह गया जो आज भी है। वर्ष 1937 में देश की आजादी का संघर्ष जोड़ पर था और वैशाली जिला के ही आंदोलन के प्रमुख नेता योगेन्द्र शुक्ल अंडमान निकोवार जेल से रिहा होने के वाद महनार आये थे तो उनके भाषण का इतना गहरा प्रभाव डॉ केदार नाथ वर्मा पर पड़ा की वे बैध का कार्य छोड़ कर आजादी के लड़ाई मे कुद पड़े। 1942-44 के बीच अँग्रेजी शासन को समाप्त करनें के लिये क्रांतिकारियो के द्वारा यातायात एवं जनसंचार के साधन वाधित किया जा रहा था जिसमें डॉ केदार नाथ वर्मा जी ने भूमिगत रह कर आंदोलन में अपना योगदान दिया था तथा तत्कालीन महनार प्रखण्ड में क्रांतिकारियो के प्रमुख सहायक साथी थे,वैध होने के कारण अँग्रेज पुलिस को इन पर शक नहीं होता था जिस कारण भूमिगत रह कर अँग्रेजी हुकुमत से लोहा लिया था। वर्ष 1946 में हाजीपुर अनुमंडल के तत्कालीन अँग्रेज अनुमंडल पदाधिकारि ने इन्हें अनुमंडल के मशहूर वैध होने के कारण वैध रत्न की उपाधि से सम्मानित किया था तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया था जिसे उन्होने पराधिन होने के कारण तत्कालीन अनुमंडल कार्यालय को यह कहकर वापस कर दिया की अंग्रेजो द्वारा दिया गया उपाधि और सम्मान हमको स्वीकार नही है। डॉ केदार नाथ वर्मा ईमानदार,धर्म निरपेक्ष तथा सामाजिक विकास के लिए तत्पर और समाजसेवी चिन्तन के लिए जाने जाते थे। वे समाजवादी विचार से ओतप्रोत थे। वर्तमान मे चेचर ग्राम समुह मे भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा इतिहास की जानकारी के लिए खुदाई किया जा रहा है यह डॉ केदार नाथ वर्मा जी का ही प्रयास था की आरकोलोजिकल सर्वे आफ इंडिया के मान चित्र पर चेचर ग्राम समुह आया है,तत्कालीन समय में वे प्रतिदिन गंगा नदी के किनारे मिलने वाले पौराणिक ईंट और मिट्टी के बर्तन इत्यादि जमा करते थे जो बौद्ध कालीन था और शायद उससे पहले का था । वे साहित्य के भी प्रख्यात जानकार और काष्ठ कलाकार भी थे । वे ईश्वर मे विश्वास रखने वाले भगवान श्रीकृष्ण और महामाया देवी के ऊपासक थे । प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, महान विचारक और विराट व्यक्तित्व के नाम पर ही इस संस्था की स्थापना की गई है जहां समाज के विभिन्न क्षेत्र में पिछड़े हुए , छूटे हुये तथा किसी कारण से असमर्थ रहने वाले को "डॉ केदार नाथ वर्मा मेमोरियल सामाजिक सेवा संस्थान" द्वारा विभिन्न योजना के माध्यम से सहायता एवम सहयोग देकर समाज के मुख्य धारा मे लाया जा सके । डॉ केदार नाथ वर्मा मेमोरियल सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित "विश्वम्भर-देवकी छात्र वृति कार्यक्रम " अन्य कार्यक्रमो के अतिरिक्त वैशाली जिला के निर्धन एवम मेघावी छात्रों के लिये महत्वपूर्ण छात्र वृती योजना है जो प्रति वर्ष छात्र- छात्रा को छात्रवृति देकर सम्मानित और शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करती है इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा अन्य लाभकारी और जन उपयोगी कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। मैं अपनी ओर से डॉ केदार नाथ वर्मा मेमोरियल सामाजिक सेवा संस्थान के पदाधिकारियों,सहयोगियों और कार्यक्रम के आयोजको को हार्दिक धन्यवाद देता हूं जो इस संस्था के माध्यम से समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्य मे शामिल हैं तथा जन-सेवा कर रहें हैं।
( संजय वर्मा )
सचिव

Devki Sinha

Jeetendra Ranjan

(Convenor, Programs Execution)

प्रिय मित्रों और समर्थकों,
मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं डॉ. केदारनाथ वर्मा मेमोरियल सामाजिक सेवा संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर आपका स्वागत करता हूं। अपनी स्थापना के बाद से, हम बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, युवा विकास और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से हमारे समाज में सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। हमारा फाउंडेशन मानता है कि शिक्षा जीवन के सभी क्षेत्रों के बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य खोलने की कुंजी है। अपनी विभिन्न शैक्षिक पहलों के माध्यम से, हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के अवसर और संसाधन प्रदान करने का प्रयास करते हैं जो बच्चों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने के लिए सशक्त बनाते हैं। आज उनकी शिक्षा में निवेश करके, हम भविष्य के नेताओं को आकार दे रहे हैं। महिलाओं को सशक्त बनाना हमेशा से हमारे मिशन के केंद्र में रहा है। हम लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और महिलाओं के लिए उनके समुदायों के भीतर आर्थिक स्वतंत्रता और नेतृत्व की भूमिका हासिल करने के रास्ते बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कौशल प्रशिक्षण, उद्यमिता कार्यक्रम और वकालत के माध्यम से, हम बाधाओं को तोड़ने और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास करते हैं। युवाओं के साथ हमारा जुड़ाव उनकी प्रतिभा, नेतृत्व कौशल और नागरिक जुड़ाव के पोषण पर केंद्रित है। हम युवाओं को अपने समुदायों को आकार देने और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने में सक्रिय भागीदार बनने के लिए आवश्यक उपकरण और अवसर प्रदान करने में विश्वास करते हैं। अपनी सामाजिक सशक्तिकरण पहलों के अलावा, हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी समान रूप से भावुक हैं। हम भावी पीढ़ियों के लिए अपने ग्रह को संरक्षित करने के महत्व को पहचानते हैं और स्थायी प्रथाओं, पर्यावरण शिक्षा और जैव विविधता संरक्षण को बढ़ावा देने वाली पहलों में सक्रिय रूप से शामिल हैं। हमारी कोई भी उपलब्धि हमारे दानदाताओं, भागीदारों और स्वयंसेवकों की समर्पित टीम के अटूट समर्थन के बिना संभव नहीं होगी। साथ मिलकर, हम एक अधिक समावेशी और टिकाऊ समाज का निर्माण करते हुए व्यक्तियों और समुदायों के जीवन पर सार्थक प्रभाव डाल रहे हैं। मैं आपको हमारे कार्यक्रमों, पहलों और आप इसमें कैसे शामिल हो सकते हैं, इसके बारे में अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट देखने के लिए आमंत्रित करता हूं। सामाजिक सशक्तिकरण और पर्यावरण प्रबंधन के हमारे मिशन को जारी रखने में हमारी मदद करने में आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। आपकी रुचि और समर्थन के लिए धन्यवाद।
नमस्कार,
जीतेन्द्र रंजन
संयोजक
डॉ. केदारनाथ वर्मा मेमोरियल सामाजिक सेवा संस्थान

Mentors

Volunteers

Developer